Main Slideउत्तर प्रदेशदेशबड़ी खबर

कोरोना की वजह से बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए नहीं होगा ‘गोरखपुर महोत्सव’ :-

कोरोना वायरस की वजह से लगभग सभी धार्मिक-सांस्कृतिक और सामाजिक आयोजनों पर ग्रहण लगा रखा है। अब गोरखपुर महोत्सव भी इसकी चपेट में आ गया है। कोरोना वायरस की वजह बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए इसे टालने के निर्णय लिया गया है।

All programs on the last day of Gorakhpur festival postponed

अब आगे इसकी तिथि को मुकर्रर करने पर विचार हो रहा है। गोरखपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रंग-बिरंगी छटा, बॉलीवुड सितारों की धमक, खेती-किसानी के मिलने वाले टिप्स, टेराकोटा से जुड़े कामगारों और अन्य उत्पादकों द्वारा किया जाने वाला प्रदर्शन देखने-सुनने को मिलता था, लेकिन इस वर्ष आयोजित होने वाले गोरखपुर महोत्सव को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है। हर साल 11 से 13 जनवरी तक होने वाला गोरखपुर महोत्सव इस वर्ष तय समय पर नहीं होगा। सूत्रों का कहना है कि आगे कब तक इसका आयोजन होगा अथवा फिर होगा भी या नहीं इस पर पर कोई निर्णय नहीं हो सका है।
वर्ष 2016 में शुरू हुआ आयोजन

Related Articles

Back to top button