कोरोना की वजह से बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए नहीं होगा ‘गोरखपुर महोत्सव’ :-
कोरोना वायरस की वजह से लगभग सभी धार्मिक-सांस्कृतिक और सामाजिक आयोजनों पर ग्रहण लगा रखा है। अब गोरखपुर महोत्सव भी इसकी चपेट में आ गया है। कोरोना वायरस की वजह बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए इसे टालने के निर्णय लिया गया है।
अब आगे इसकी तिथि को मुकर्रर करने पर विचार हो रहा है। गोरखपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रंग-बिरंगी छटा, बॉलीवुड सितारों की धमक, खेती-किसानी के मिलने वाले टिप्स, टेराकोटा से जुड़े कामगारों और अन्य उत्पादकों द्वारा किया जाने वाला प्रदर्शन देखने-सुनने को मिलता था, लेकिन इस वर्ष आयोजित होने वाले गोरखपुर महोत्सव को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है। हर साल 11 से 13 जनवरी तक होने वाला गोरखपुर महोत्सव इस वर्ष तय समय पर नहीं होगा। सूत्रों का कहना है कि आगे कब तक इसका आयोजन होगा अथवा फिर होगा भी या नहीं इस पर पर कोई निर्णय नहीं हो सका है।
वर्ष 2016 में शुरू हुआ आयोजन