जेडीयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी को अंडरवर्ल्ड से धमकी का मामला अभी सुलझा भी नहीं है कि इस बीच सत्ताधारी पार्टी के एक और विधायक को फोन आ गया है। नरकटियागंज की बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा से अपराधियों ने फोनकर 20 लाख की रंगदारी की मांगी है। पैसा नहीं मिलने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी है।
एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि विधायक को सोमवार को फोन पर रंगदारी की मांग की गयी है। इस मामले में एक टीम गठित कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। विधायक की शिकायत पर शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है।
विधायक ने एफआईआर में बताया है कि सोमवार की सुबह 11:30 बजे एक नंबर से उनके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने गाली-गलौज करते हुए 20 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की। उसने अपना नाम मुन्ना यादव बताया। रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि पूर्व में जिस व्यक्ति ने रंगदारी मांगी थी ठीक उसी की तरह आज भी फोन पर रंगदारी मांगने की आवाज थी।