Main Slideदेशबड़ी खबर

नागरिक पत्रकारिता में सर्टिफिकेट कोर्स : प्रभावशाली समाचार कैसे लिखें और खुद की पहचान कैसे बनाएं :-

नागरिक पत्रकारिता के अंग्रेजी पाठ्यक्रम की असीम सफलता के बाद, दीपालय हिंदी में यह कार्यक्रम शुरू कर रहा है। एक आम नागरिक भी प्रभावी पत्रकार बन सकता हैं। यह पाठ्यक्रम प्रतिभागियों, आम नागरिकों एवं प्रशिक्षित पत्रकारों को सक्षम नागरिक पत्रकार बनाने हेतु तैयार किया गया है। नागरिक पत्रकारिता का यह पाठ्यक्रम, जिसमें कि तीन मॉड्यूल होंगे, लाइव ऑनलाइन कक्षाओं, परस्पर संवादात्मक सत्र, असाइनमेंट और फीडबैक से परिपूर्ण है।

Deepalaya - The largest operational NGO in Delhi NCRDeepalaya | Delhi based  NGO for the underprivileged people

कार्यक्रम के दौरान इस बात पर चर्चा होगी कि यह नागरिक पत्रकार बनने का सबसे अनुकूल समय क्यों है और कोई व्यक्ति कैसे एक कुशल नागरिक पत्रकार बन सकता है। पाठ्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभागी सीख सकेंगे कि आम नागरिक प्रभावशाली समाचार कैसे जनता के सामने ला सकते हैं।

हमारे पास निपुण शिक्षकों का दल है, जो कि प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करेगी और उन्हें पत्रकारिता की बारीकियां सिखाएगी। पाठ्यक्रम के माध्यम से, प्रतिभागी स्थानीय अधिकारियों, राजनीतिक और सामाजिक संगठनों पर बारीकी से निगरानी और उन पर रिपोर्ट करना सीखेंगे। इसके अलावा, वे उपयुक्त माध्यम या प्लेटफॉर्म का चयन कर पाएंगे जिससे कि वो अपनी रिपोर्ट जनता के समक्ष सफलतापूर्वक प्रस्तुत कर सकें ।

Related Articles

Back to top button