Main Slideदेशबड़ी खबर

गेम चेंजर होगा ताजपुर डीप सी पोर्ट : ममता :-

सोमवार को मिदनापुर में मुख्यमंत्री ममता बन​र्जी ने कहा कि पूर्व मिदनापुर के ताजपुर डीप सी पोर्ट से पश्चिम बंगाल में 15,000 करोड़ का निवेश आयेगा और साथ ही 25,000 लोगों को इससे रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुरुलिया, बर्दवान और बांकुड़ा से आयरन और स्टील के निर्यात को भी इससे बढ़ावा मिलेगा। सीएम ने कहा, ‘गत 6 वर्षों से केंद्र सरकार ने ताजपुर में डीप सी पोर्ट के लिए कुछ नहीं किया। अब हम इसे बना रहे हैं। इससे 15 हजार करोड़ रुपये का निवेश आने के साथ ही 25,000 रोजगारों का सृजन भी होगा।

पश्चिम बंगाल में 8000 सनातन ब्राह्मण पुजारियों को मासिक भत्ता, मुफ्त आवास;  सीएम ममता बनर्जी ने की घोषणा : The Dainik Tribune

यह बंगाल के लिए गेम चेंजर साबित होगा।’ इस सी पोर्ट का निर्माण वेस्ट बंगाल मैरिटाइम बोर्ड और वेस्ट बंगाल इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (डब्लयूबीआईडीसी) की ओर से किया जाएगा। इससे सी फूड निर्यात के उद्योग को भी बढ़त मिलेगी और लाखों मछुआरे लाभान्वित होंगे।

Related Articles

Back to top button