LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेश

पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश बादल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी जन्मदिन की बधाई

किसानों के भारत बंद के बीच आज अकाली दल नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का जन्मदिन है. प्रकाश बादल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन्मदिन की बधाई दी है. सूत्रों से जानकारी मिली है कि पीएम मोदी ने बधाई के लिए प्रकाश बादल को फोन किया है.

प्रकाश सिंह बादल का जन्म 8 दिसंबर 1927 को हुआ था. वो लंबे समय तक पंजाब के मुख्यमंत्री रहे हैं. प्रकाश बादल के नेतृत्व में शिरोमणि अकाली दल लंबे समय तक बीजेपी की सहयोगी भी रही है. हाल ही में जब संसद से तीन कृषि कानून पास किए गए तो अकाली दल ने सरकार से समर्थन वापस ले लिया. यहां तक कि प्रकाश सिंह बादल के बेटे सुखबीर बादल की पत्नी हरसिमरत बादल ने मोदी कैबिनेट से इस्तीफा भी दे दिया था.

इस तरह किसानों के मसलों पर अकाली एनडीए से अलग हो गई है. अब जबकि पंजाब का किसान दिल्ली बॉर्डर पर 13 दिन से डटा हुआ है और भारत बंद बुलाया गया है तो इस बीच पीएम मोदी ने प्रकाश सिंह बादल को फोन कर जन्मदिन की बधाई दी है.

इससे पहले किसानों के मसले पर प्रकाश सिंह बादल ने खुद पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी थी. चिट्ठी में प्रकाश सिंह बादल ने आपातकाल जैसे शब्दों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी से टकराव खत्म करने की बात कही थी. साथ ही लिखा था कि संवाद, समाधान और सहमति ही लोकतंत्र की नींव है. बादल ने लिखा था कि संवाद से टकराव को टाला जा सकता है.

पीएम मोदी को लेटर लिखने के अलावा प्रकाश सिंह बादल किसानों के समर्थन में अपना पद्म विभूषण सम्मान भी लौटा चुके हैं. बता दें कि प्रकाश सिंह बादल एनडीए के उन नेताओं में रहे हैं, जिनके सार्वजनिक मंचों पर चरण छूकर नरेंद्र मोदी आशीर्वाद लेते रहे हैं. हालांकि, अब कृषि कानूनों पर बीजेपी और अकाली दल आमने-सामने आ गए हैं.

Related Articles

Back to top button