प्रदेशमध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश: इसी सप्ताह से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के खुलेंगे स्कूल, तैयारी हुई शुरू

मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी के चलते पिछले लगभग 8 महीनों से बंद चल रहे निजी व सरकारी हाई स्कूल व हायर सेकंडरी स्कूलों के लिए अच्छी खबर है।मध्यप्रदेश के सभी निजी व सरकारी हाई स्कूल व हायर सेकंडरी स्कूलों में नियमित कक्षाएं इसी हफ्ते शुरू हो जाएंगी।

स्कूलों के मामलों को लेकर स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार मंगलवार को मंत्रालय में निजी स्कूल संचालकों की बैठक लेंगे। इसके लिए स्कूल संचालकों के रजिस्टर्ड संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों को बुलाया गया है।

सोसायटी फार प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर्स के प्रदेशाध्यक्ष डा.आशीष चटर्जी ने बताया कि दोपहर 3:30 बजे मंत्रालय स्थित रुम नंबर 116 में बैठक होगी। इसमें निजी स्कूल संचालकों के संगठनों के पदाधिकारी शामिल होंगे। मध्यप्रदेश अशासकीय विद्यालय संचालक मंच ने 14 दिसंबर से आंदोलन का ऐलान भी किया है। डीईओ नितिन सक्सेना ने बताया कि संभागायुक्त के निर्देश पर राजधानी के सरकारी स्कूलों में भी रंगाई- पुताई और सफाई का काम जारी है।

इससे पूर्व कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के शंका समाधान के लिए स्कूल नियमित रूप से पूरे निर्धारित समय तक के लिए खुले रहने की व्यवस्था की गई थी जिसमे छात्र अभिभावक की सहमति से शंका समाधान एवं मार्गदर्शन के लिए विद्यालय आ सकते थे।

Related Articles

Back to top button