Main Slideदेशबड़ी खबर

कोरोना संक्रमितों के नए मामलों में आई कमी, ICMR ने जारी किए आंकड़े :-

देश में पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी और स्वस्थ होने वालों की संख्या में लगातार सुधार से सक्रिय मामलाें की संख्या कम होती जा रही है तथा इनकी दर चार प्रतिशत से कम हो गयी है। गत 30 नवम्बर से कोरोना के दैनिक मामले 35 हजार के आसपास आ रहे थे लेकिन अब यह 30 हजार से भी कम हो गयी है।

Coronavirus Updates: भारत में कोरोना की दूसरी लहर का खतरा, पिछले 24 घंटों  में 55,722 नए केस - Coronavirus active case corona tracker Covid latest  data updates 19 october 2020 COVID 19

ICMR की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 26,567 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमण के कुल मामले 97.03 लाख हो गये। इस दौरान 39,045 मरीजों के स्वस्थ होने से रिकवरी दर बढ़कर 94.69 प्रतिशत हो गयी तथा सक्रिय मामलों में 12,863 की कमी से इसकी दर 3.96 प्रतिशत पर आ गयी है। कोरोना को शिकस्त देने वालों की संख्या अब 91.78 लाख हो गयी है वहीं सक्रिय मामले 3.83 लाख रह गये हैं। इसी अवधि में 385 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,40,958 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।

Related Articles

Back to top button