पूंजीपतियों के लिए बिचौलिया बनना बंद करे मोदी सरकार : अखिलेश यादव
नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के समर्थन में उतरे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और यूपी के पूर्व सीएम मोदी सरकार पर हमला करने से नहीं चूक रहे हैं. अखिलेश यादव ने बुधवार को भी ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश ने सरकार पर बुजुर्ग किसानों को अपमानित करने का आरोप लगाया है.
अखिलेश ने ट्वीट कर कहा भाजपा सरकार बुजुर्ग किसानों को बार-बार, अलग-अलग जगह पर बुलाकर बिना किसी नतीजे के अपमानित-सा कर रही है. देश की जनता आक्रोशित होकर सब देख रही है. भाजपा कुछ पूंजीपतियों के स्वार्थ को पूरा करने के लिए बिचौलिया बनना बंद करे. भाजपाई अहंकार की सत्ता नहीं चलेगी
भाजपा सरकार बुजुर्ग किसानों को बार-बार, अलग-अलग जगह पर बुलाकर बिना किसी नतीजे के अपमानित-सा कर रही है. देश की जनता आक्रोशित होकर सब देख रही है. भाजपा कुछ पूँजीपतियों के स्वार्थ को पूरा करने के लिए बिचौलिया बनना बंद करे.
भाजपाई अहंकार की सत्ता नहीं चलेगी! #नहीं_चाहिए_भाजपा
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 9, 2020
दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर आज किसान संगठनों की 12 बजे बैठक है. मंगलवार रात गृह मंत्री अमित शाह के साथ 13 किसान नेताओं ने बैठक की थी. बैठक बेनतीजा निकलने के बाद किसान संगठन आज मुलाकात करेंगे.
किसान नेताओं का कहना है कि आज सरकार लिखित प्रस्ताव देगी, लेकिन आज सरकार और किसानों में कोई मीटिंग नहीं होगी. सरकार से जो लिखित प्रस्ताव मिलेगा उस पर किसान प्रतिनिधि अपनी कमेटी में चर्चा करेंगे और तब आगे की रणनीति तय होगी. इसी के मद्देनजर आज दोपहर 12 बजे किसानों की बैठक होने जा रही है.