गुजरात इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन फेस-2 में लगी आग
अहमदाबाद के वटवा में गुजरात इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन फेस-2 में देर रात भीषण आग लग गई. आग केमिकल फैक्ट्री में लगी थी, जिसके बाद आसपास की चार फैक्ट्रियां भी आग की चपेट में आ गईं.
दमकल विभाग की 40 गाड़ियों ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जानकारी के मुताबिक मातंगी एन्टरप्राईज और जक्षय नाम की केमिकल कंपनी में आग लगी थी.
आग के कारण नौ धमाके हुए, धमाके इतने तेज थे कि तीन किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज सुनी गई. धमाकों की आवाज से आस पास की फैक्ट्रियों की खिड़कियों के शीशे भी टूट गए फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.
#UPDATE | Fire broke out at around 1 am and it has been brought under control. No casualties reported so far: Rajesh Bhatt, Chief Fire Officer, Ahmedabad. #Gujarat https://t.co/Vmz6FwxVD5
— ANI (@ANI) December 9, 2020
अच्छी बात है कि नाइट कर्फ्यू की वजह से फैक्ट्री में कोई नहीं था. इसलिए अभी तक किसी भी तरह के जानमान के नुकसान की खबर नहीं है. आग किस वजह से लगी ये अभी पता नहीं लग पाया है