जाने आज के क्या है सोने के भाव आई गिरावट या आया उछाल ?
सोना बुधवार को 259 रुपये की गिरावट के साथ खुला। यह पिछले सत्र में 50109 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था और आज 259 रुपये की गिरावट के साथ 49850 रुपये के भाव पर खुला। इसके बाद इसमें लगातार गिरावट जारी रही।
वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के साथ दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 816 रुपये की तेजी के साथ 49,430 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,614 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
भारी मांग के कारण चांदी भी 3,063 रुपये के उछाल के साथ 64,361 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछला बंद भाव 61,298 रुपये किलो था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,864 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी 24.52 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रही।
सोने की कीमत रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच जाने के बावजूद सोने और चांदी के आभूषणों की औसत बिक्री का आकार अक्टूबर की तुलना में नवंबर में 16 प्रतिशत बढ़ा है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। स्टार्टअप ओके क्रेडिट द्वारा जुटाए गए आंकड़ों के अनुसार धनराशि के लिहाज से प्रति ग्राहक औसत बिक्री 16 प्रतिशत बढ़ी
लेकिन पिछले साल त्योहारी मौसम के मुकाबले सोने के गहनों की प्रति ग्राहक औसत बिक्री आकार 70 प्रतिशत घट गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चूंकि सोने के दाम ऊंचे स्तर पर हैं इसलिए सोने के गहनों का प्रति ग्राहक औसत बिक्री आकार घट गया, जहां लोगों ने छोटे और हल्के आभूषणों की खरीद पर ध्यान दिया।
सोना हमेशा ही मुसीबत की घड़ी में खूब चमका है। 1979 में कई युद्ध हुए और उस साल सोना करीब 120 फीसदी उछला था। अभी हाल ही में 2014 में सीरिया पर अमेरिका का खतरा मंडरा रहा था तो भी सोने के दाम आसमान छूने लगे थे। हालांकि, बाद में यह अपने पुराने स्तर पर आ गया। जब ईरान से अमेरिका का तनाव बढ़ा या फिर जब चीन-अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर की स्थिति बनी, तब भी सोने की कीमत बढ़ी।