जाने दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट की अब ऊंचाई कितनी बढ़ी ?
दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 0.86m बढ़ गई है. नेपाल और चीन ने दो साल तक सर्वे वर्क पूरा करने के बाद Mt. Everest की नई ऊंचाई की संयुक्त घोषणा की. इस घोषणा के बाद अब दुनिया की किताबों में भी एवरेस्ट की ऊंचाई के आंकड़ों में परिवर्तन हो जाएगा.
जानकारी के मुताबिक वर्ष 2015 में आए विनाशकारी भूकंप में एवरेस्ट चोटी की ऊंचाई को लेकर कई तरह के सवाल उठे थे. इसे देखते हुए नेपाल सरकार इस चोटी का दोबारा से सर्वे करना चाहती थी.
इसे देखते हुए नेपाल सरकार ने वर्ष 2018 में चीन के साथ मिलकर माउंट एवरेस्ट की चोटी को दोबारा से मापने का फैसला किया. यह सर्वे पूरा होने के बाद नेपाल के विदेश मंत्री Pradeep Gyawali और चीन के विदेश मंत्री Wang Yi ने मंगलवार को एवरेस्ट की नई ऊंचाई की घोषणा कर दी.
बता दें कि इससे पहले वर्ष 1954 में भारत के सर्वे ऑफ इंडिया की टीम ने माउंट एवरेस्ट का सर्वे किया था. उस दौरान एवरेस्ट की ऊंचाई 8848m आंकी गई थी. लेकिन अब नेपाल-चीन के संयुक्त सर्वे में इसकी ऊंचाई 8848.86m आंकी गई है. यह पिछली ऊंचाई से 86 सेंटीमीटर ज्यादा है. माना जा रहा है बर्फबारी के कारण एवरेस्ट की ऊंचाई में यह बढोत्तरी हुई है.