Main Slideदेशबड़ी खबर
कोरोना वायरस के मरीजों का डिस्चार्ज रेट 93.59% पर पहुंचा :-

राज्य में कोरोना वायरस के मरीजों का डिस्चार्ज रेट 93.59% पर पहुंच गया है। दूसरी तरफ एक दिन में 2,971 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक राज्य में 4,75,425 लाख लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।
कोरोना वायरस के एक दिन में 2,941 नए मामले दर्ज किए गए। राज्य में अब तक कुल 5,07,995 लाख कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए जा चुके हैं। एक दिन में राज्य में 49 लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई। अब तक कुल 8,820 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है। राज्य में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 23,750 दर्ज हुई। एक दिन में 44230 लोगों के टेस्ट किए गए। अब तक कुल 62,11,537 लाख लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं। कोलकाता से एक दिन में 710, उत्तर 24 परगना जिले से 602, हावड़ा से 205, दक्षिण 24 परगना से 183, हुगली से 206 नए कोरोना के मामले सामने आए।