‘ट्रंप खुलासा करने ही वाले थे कि एलियन्स ने उन्हें रोक दिया’ :-
दूसरे ग्रह के प्राणियों की खोज को लेकर वैसे ही दुनिया में कई अटकलें लगाई जा रही हैं। ऐसे में इजरायल के पूर्व अंतरिक्ष सुरक्षा प्रोग्राम के प्रमुख हैम इशेद ने एक चौकाने वाला दावा किया है। उन्होंने कहा कि ब्रह्मांड में एलियन मौजूद हैं और उनका अमेरिका तथा इजरायल के साथ संपर्क भी है। हैम इशेद इतना ही कहकर नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं।
‘मंगल ग्रह पर जमीन के अंदर एलियन्स का अड्डा’
हैम इशेद ने दावा किया कि एलियन्स की मौजूदगी को अभी इसलिए छिपाकर रखा गया है क्योंकि मानवता अभी इसके लिए तैयार नहीं है। करीब 30 साल तक इजरायल के स्पेस सिक्यॉरिटी प्रोग्राम को संभालने वाले हैम इशेद ने कहा कि एक ‘गैलेक्टिक फेडरेशन’ बनाया गया है जो अमेरिका के साथ गुप्त समझौते के तहत मंगल ग्रह पर जमीन के अंदर एक अड्डा चला रहा है।
‘एलियन्स ने डोनाल्ड ट्रंप को रोका’
इशेद ने दावा किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप एलियन्स के बारे में खुलासा करने ही वाले थे कि परग्रहियों ने उन्हें रोक दिया। उन्हाेंने कहा कि एलियन्स तब तक लोगों के सामने नहीं आएंगे जब तक कि मानवता ‘विकसित होकर उस स्तर तक पहुंच नहीं जाती जब तक कि हम अंतरिक्ष और अंतरिक्षयान के बारे में अपनी समझ विकसित नहीं कर लेते हैं। इशेद ने यह नहीं बताया कि कितने लंबे समय से एलियंस छिपे हुए हैं लेकिन इतना कहा कि एलियंस के साथ संपर्क डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के दौरान हुए हैं। उन्होंने कहा कि पृथ्वी की यात्रा करने वाले एलियन्स और अमेरिका सरकार के बीच एक ‘समझौता’ हुआ है।
‘मंगल ग्रह की गहराइयों में एलियन्स का एक अड्डा’
इजरायली विशेषज्ञ ने कहा, ‘अमेरिका सरकार और एलियन्स के बीच समझौता हुआ है। एलियन्स ने यहां पर परीक्षण करने के लिए हमारे साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है। वे भी पूरे ब्रह्मांड के ताने-बाने पर शोध कर रहे हैं और उसे समझने का प्रयास कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि हम इस काम में उनकी मदद करें।’ उन्होंने कहा, ‘मंगल ग्रह की गहराइयों में एलियन्स का एक अड्डा है। वहां पर एलियन्स के प्रतिनिधि और अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री मौजूद हैं।’ पूर्व इजरायली सुरक्षा चीफ ने दावा किया कि वह आगे जरूर आए हैं लेकिन उन्हें इस बात की आशा नहीं है कि उनके खुलासे को सत्य के रूप में स्वीकार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर इस खुलासे को उन्होंने 5 साल पहले किया होता तो उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया होता।
‘एलियन्स ने पृथ्वी पर परमाणु त्रासदी को रोकने में मदद की’
उन्होंने कहा, ‘मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है। मुझे मेरी डिग्री और अवार्ड मिले हैं। मैं दुनियाभर के विश्वविद्यालयों में सम्मानित किया गया हूं जहां पर भी ट्रेंड बदल रहे हैं।’ इजरायली विशेषज्ञ ने यह भी बताया कि किस तरह से एलियन्स ने पृथ्वी पर परमाणु त्रासदी को रोकने में मदद की है।
कौन हैं हैम इशेद
प्रफेसर इशेद जब वर्ष 2011 में रिटायर हुए थे तब इजरायली मीडिया ने उन्हें ‘इजरायल के सैटलाइट कार्यक्रम का जनक’ करार दिया था। उन्होंने अपनी किताब में यूएफओ को लेकर कई सिद्धांतों के बारे में जिक्र किया है। ईशेद ने एक शोधकर्ता के हवाले से कहा कि अंतरिक्ष में केवल इंसान ही नहीं है।