हिमाचल में हिमपात, मनाली-लेह मार्ग बंद :-
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय लाहुल स्पीति और किन्नौर जिले में पिछले चौबीस घंटों में हुई बर्फबारी के चलते मनाली-लेह मार्ग आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया गया है। उदयपुर में सात सेंटीमीटर, केलांग में पांच सेंटीमीटर और गोंदला में पांच सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है। कुंजम दर्रे में भारी बर्फबारी होने से दारचा-ंिशकुला-पद्दुम मार्ग बंद हो गया है। इस वजह से पिछले एक हफ्ते से जास्कर घाटी का लाहौल से संपर्क कटा हुआ है।
इस मार्ग को भी अब बीआरओ मार्च-अप्रैल में ही बहाल करेगा। उधर, बारालाचा दर्रे सहित कुंजम व ंिशकुला दर्रे ने भी बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। लाहौल के लेडी आॅफ केलांग सहित ंिशकुला दर्रे, घेपन पीक, कोकसर जोत, बारालाचा, कुंजम, छोटा व बड़ा शीघ्री ग्लेशियर, दारचा की पहाड़ियों व नीलकंठ जोत सहित समस्त ऊंची चोटियों में बर्फबारी हुई है। लाहौल घाटी के मुख्य द्वार रोहतांग दर्रे सहित आसपास की सभी पर्वतों पर बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के चलते अटल टनल भी टूरिस्ट के लिए बंद कर दी गई। टनल के दोनों ओर सड़कों पर बर्फ की मोटी लेयर जम चुकी है। एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने बताया कि अटल टनल से वाहनों की आवाजाही मौसम की परिस्थितियों पर निर्भर करेगी। उन्होंने बताया कि अटल टनल सैलानियों के लिए बंद रहेगी। पर्यटकों ने सोलंगनाला व अंजनी महादेव में बर्फबारी का लुत्फ उठा सकतें है। इसके आगे रास्ता बंद और जोखिम ना उठाने की हिदायत दी है। चंबा जिले के तिसा में सबसे अधिक 20 मिमी वर्षा हुई है। इसके साथ ही उदयपुर में 13, कोठी में 9, डलहौजी में 5, मनाली और चंबा में दो मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई। मौसम विभाग ने 11 और 12 दिसंबर को येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान अनेक स्थानों पर वर्षा और पहाड़ों पर हिमपात होने की संभावना व्यक्त की है। इसकी पुष्टि मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ मनमोहन ंिसह ने की है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में शीत लहर का प्रकोप जारी रहेगा। केलांग में सबसे कम न्यूनतम तापमान शून्य से 1.4 डिग्री नीचे रहा जबकि किन्नौर के कल्पा में 2.0 डिग्री, मनाली में 6.0 डिग्री, डलहौजी 5.4 डिग्री, शिमला के कुफरी में 7.3 डिग्री, सोलन में 6.6 डिग्री और शिमला में 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा।