जाने आज गूगल ने क्यों बनाया सर डब्ल्यू आर्थर लुईस का डूडल ?
गूगल ने अर्थशास्त्री, प्रोफेसर और लेखक सर डब्ल्यू आर्थर लुईस को डूडल के साथ सम्मानित किया. यह डूडल मैनचेस्टर के कलाकार कैमिला आरयू ने बनाया है. साल 1979 में आज के दिन सर डब्ल्यू आर्थर लुईस को विकासशील देशों को प्रभावित करने वाली आर्थिक शक्तियों को मॉडल बनाने के लिए अर्थशास्त्र में संयुक्त रूप से नोबेल मेमोरियल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
आधुनिक विकास अर्थशास्त्र के क्षेत्र में लीडर्स में से एक सर लुईस लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में पहले ब्लैक फैकल्टी सदस्य थे. साथ ही ब्रिटिश विश्वविद्यालय में पद पाने वाले पहले अश्वेत व्यक्ति थे. इसके साथ ही वह प्रिंसटन विश्वविद्यालय में फुल प्रोफेसरशिप पाने वाले पहले ब्लैक इंस्ट्रक्टर थे.
सर लुईस का जन्म 23 जनवरी 1915 को कैरेबियाई द्वीप सेंट लुसिया में हुआ था. उनके माता-पिता, दोनों स्कूली शिक्षक थे और एंटीगुआ से आए अप्रवासी थे. उन्होंने 14 साल की उम्र में अपनेा स्कूल पूरा किया और सिविल सेवा में क्लर्क के रूप में काम किया. साल 1932 में उन्होंने एक सरकारी छात्रवृत्ति जीती और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में पढ़ाई के लिए चले गए. नस्लीय भेदभाव का सामना करने के बावजूद वह 33 साल की उम्र में, वह एक पूर्ण प्रोफेसर बन गए.
सर डब्ल्यू आर्थर लुईस ने संयुक्त राष्ट्र में बहुत योगदान दिया और अफ्रीका, एशिया और कैरिबियन में सरकारों के सलाहकार रहे. उन्होंने कैरेबियन डेवलपमेंट बैंक स्थापित करने में मदद की और बतौर अध्यक्ष वहां सेवा दी. उनकी आजीवन उपलब्धियों के सम्मान में ब्रिटिश सरकार ने 1963 में डब्ल्यू आर्थर लुईस को सर की उपाधि से सम्मानित किया.