भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर सहारनपुर के दो युवकों की ओर से फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
इन दोनों युवकों पर पर भाजपा नेताओं ने ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी ने तहरीर रिसीव करते हुए आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई कराने को आश्वासन दिया।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के निधन के बाद सहारनपुर निवासी आरिफ मलिक और अलीम अहमद ने फेसबुक अकाउंट तरह-तरह की बातें लिखी। जिसे देखने के बाद हरिद्वार के भाजपा युवा नेता अभिषेक गौड़ ने कई युवाओं को इसकी जानकारी दी।