ग्लोबल टीचर पुरस्कार विजेता रणजीत सिंह डिसले कोरोना पाजीटिव :-
ग्लोबल टीचर पुरस्कार विजेता रणजीत सिंह डिसले बुधवार को कोरोना पाजीटिव पाए गए हैं।
यह जानकारी खुद रणजीत सिंह डिसले ने सोशल मीडिया में दी है। शिक्षक डिसले ने उनके संपर्क मेंआए लोगों को कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है।
उल्लेखनीय है कि ग्लोबल टीचर पुरस्कार विजेता रणजीत सिंह डिसले को दो दिन पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सम्मानित किया था।
मौके पर उपमुख्यमंत्री अजीत पवार सहित कई मंत्री उपस्थित थे। इससे पहले शिक्षक डिसले राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से मिले थे।
मंगलवार को डिसले नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे से मिले थे। इसके बाद बुधवार को शिक्षक डिसले सोलापुर जिले में स्थित अपने घर पहुंचे थे।
आज सुबह ही शिक्षक डिसले की तबीयत खराब हो गई थी,इसलिए उनके पूरे परिवार की कोरोना जांच की गई। दोपहर को शिक्षक डिसले व उनकी पत्नी का कोरोना टेस्ट पाजीटिव आया और दोनों का इलाज जारी है।