LIVE TVMain Slideदेशसाहित्य

IBPS : स्पेशलिस्ट ऑफिसर प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड किया जारी

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. विभिन्न बैंकों में स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली प्री परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जारी किए गए हैं.

जिन कैंडिडेट्स ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर कॉमन रिक्रूटमेंट प्रॉसेस के अंतर्गत आवेदन किए हैं, वे अपना आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा 2020 का कॉल लेटर ibpsonline.ibps.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

आईबीपीएस द्वारा जारी स्पेशलिस्ट ऑफिसर कॉमन रिक्रूटमेंट प्रॉसेस नोटिफिकेशन के मुताबिक़ पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 26 और 27 दिसंबर 2020 को देश भर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रो पर किया जाना प्रस्तावित है.

आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जनवरी 2021 में जारी होगा. प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स को मुख्य परीक्षा में बैठें की अनुमति दी जायेगी. आईबीपीएस एसओ मुख्य परीक्षा 24 जनवरी 2021 को आयोजित कराई जाएगी.

प्रारंभिक परीक्षा 2 घंटों की होगी और इसके लिए अधिकतम अंक 125 निर्धारित हैं. परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी के सेक्शन को छोड़कर अंग्रेजी और हिन्दी दोनो ही भाषाओं में होगा. परीक्षा में गलत उत्तर देने पर एक चौथाई (0.25) अंकों को काट लिया जायेगा.

आईटी ऑफिसर स्केल I-20 पद
एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर स्केल I -485
राजभाषा अधिकारी स्केल I -25
लॉ ऑफिसर स्केल I-50
मार्केटिंग ऑफिसर स्केल I -70
एचआर/पर्सनल ऑफिसर- 7

Related Articles

Back to top button