LIVE TVMain Slideदेशबिहार

कोइलवर पुल का नाम होगा गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह के नाम पर

लंबे इंतजार के बाद आज कोईलवर में सोन नदी पर बने पुल का लोकार्पण केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कर दिया. आज हुए वर्चुअल उद्धाटन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एनएच-30 पर अवस्थित पटना से बक्सर परियोजना के बीच बने इस पुल के अपस्ट्रीम का निर्माण 266 करोड़ की लागत से हुआ है.

158 वर्षों बाद बिहार के कोईलवर में सोन नदी पर बने इस नए पुल के रुप में मिले सौगात ने लोगों को बहुत बड़ी राहत दी है.अब आरा से होकर बक्सर और यूपी के रास्ते अन्य राज्यों की सड़क मार्ग से सफर करने वाले लोगों को लंबी जाम से मुक्ति मिल जाएगी.

इस पुल के उद्घाटन के मौके पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कोईलवर में सोन नदी पर बने पुल के निर्माण के बाद अपने संबोधन में बिहार की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि जब मैं पहले वाले कोईलवर पुल से गुजरा था बिहार में नदी के ऊपर सबसे अधिक पुल का निर्माण कराया जा रहा है.इस पुल के निर्माण से छपरा आरा और पटना के लोगों को बहुत बड़ी राहत मिली है.

कोइलवर पुल के विडियो कांफ्रेंसिग के द्वारा उद्घाटन के दौरान केन्द्रीय मंत्री नीतीन गडकरी कहा कि यह पुल बिहार की लाइफ लाइन है और इस लाइफ लाइन पुल का नाम महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह के नाम पर होगा.इस दरम्यान पुल के नामांकरण के लिए गडकरी ने चिट्‌ठी मांगी और कहा कि कोसी ब्रिज का तेजी से काम हो रहा है

भागलपुर विक्रमशिला सेतु का निर्माण भी 2024 तक कराया जाएगा. पटना के गंगा ब्रिज का नवीनीकरण हुआ है गांधी सेतू के दूसरा लेन को भी दिसबंर 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा जिससे उत्तर बिहार से मध्य बिहार का सफर और आसान हो जाएगा. लोगों को जाम से निजात मिल जाएगी.

Related Articles

Back to top button