एंटी-स्मॉग गन से लैस ट्रक का मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया उद्घाटन
राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार ने एक नायाब तरीका निकाला है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार और धूल से होने वाले प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित करने के लिए एंटी-स्मॉग से लैस ट्रक अब दिल्ली की सड़कों पर दिखाई देंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एंटी-स्मॉग गन वाले ट्रक का उद्घाटन किया.
माना जा रहा है कि ट्रक आधारित एंटी-स्मॉग गन शहर में धूल प्रदूषण को कम करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. दिल्ली सरकार के ‘युद्ध, प्रदूषण के विरुद्ध’ अभियान के तहत राजधानी में करीब 23 एंटी-स्मॉग गन लगाई गई हैं, ताकि धूल प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके.
इन एंटी-स्मॉग गन को बीएस-6 इंजन वाले ट्रकों पर लगाया गया है, इस इंजन से बहुत कम प्रदूषण होगा, जो वायु प्रदूषण को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. ट्रकों पर लगी इन एंटी-स्मॉग गन में 5000 लीटर की क्षमता वाला पानी का टैंक है और यह लगातार 3-4 घंटे काम करता रहेगा.
5000 लीटर का पानी का टैंक सड़क, फुटपाथ और पटरी के मध्य-किनारों पर स्थित पेड़ों को की धुलाई कर सकता है, और उन जमी धूल को खत्म कर सकता है. एंटी-स्मॉग गन में पानी को फब्वारे में तब्दील करने और हवा से पार्टिक्यूलेट मेटर को खत्म करने की सुविधा होती है.
इसके साथ ही दिल्ली में धूल प्रदूषण से निपटने के लिए पीडब्ल्यूडी की ओर से प्रमुख चौराहों और निर्माण स्थलों पर लगभग 23 एंटी-स्मॉग गन लगाए गए हैं. धूल से होने वाले प्रदूषण से निपटने के लिए पीडब्ल्यूडी ने पेड़ों, सड़कों और निर्माण स्थलों पर पानी छिड़कने की जिम्मेदारी भी ली है. दिल्ली सरकार की ओर से कहा गया है कि आवश्यकता पड़ने पर एंटी-स्मॉग गन और पानी के टैंकरों की संख्या में वृद्धि की जाएगी.