Main Slideदेशबड़ी खबर
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे टूटा :-
अमेरिकी मुद्रा में तेजी और घरेलू शेयर बाजार के कमजोर प्रदर्शन के चलते रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे टूटकर 73.68 के स्तर पर आ गया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.68 पर खुला, जो पिछले बंद के मुकाबले 11 पैसे की गिरावट दर्शाता है।
रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सात पैसे की मजबूती के साथ 73.57 पर बंद हुआ था।
इसबीच विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार रहे और उन्होंने बुधवार को सकल आधार पर 3,564.23 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.47 प्रतिशत बढ़कर 49.09 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।