आयुष्मान कार्ड नही बनाने वाले भोपाल के 3 सेंटर सील :-
पांच लाख रुपये तक के फ्री उपचार के लिए बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड बनाने में रुचि नही लेने और लोगो को बेवजह परेशान करने वाले भोपाल नगर के 3 कियोस्क सेंटर को तत्काल सील कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि भोपाल के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाने के अलावा कियोस्क सेंटर पर भी यह कार्य जारी है। कलेक्टर अविनाश लवानिया स्वयं इस काम की रोज समीक्षा भी कर रहे है।आज बुधवार को तहसीलदार गुलाब सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया।
श्री सिंह ने बताया कि आयष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही करने और आवेदकों को कार्ड बनाने से मना करने पर मोहसिन अहमद शॉप नं.150 बाबा शादी हॉल बेरसिया रोड, चंद्रकांत साहू हाउस नं. 40 शॉप नं. 1 कपड़ा मार्केट इंदिरा नगर पुलिस चौकी टीला जमालपुरा और जियाउद्दीन शॉप नंबर 3 एसबीआई स्क्वायर ग्राउंड फ्लोर ऑनलाइन कम्युनिकेशन की दुकान को सील किया गया है। इनके खिलाफ प्रकरण भी दर्ज किया गया है।