Main Slideदेशबड़ी खबर

सीजेआई की मां से केयरटेकर ने की 2.5 करोड़ की ठगी :-

भारत के चीफ जस्टिस एसए बोबडे की मां के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। चीफ जस्टिस बोबडे की मां के साथ 2.5 करोड़ की ठगी हुई है। इस घटना के बाद नागपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रॉपर्टी केयरटेकर को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र की नागपुर में एसए बोबडे की पैतृक संपत्ति है। चीफ जस्टिस के इस पैतृक संपत्ति उनके मां के नाम पर है, जिसकी देखरेख केयरटेकर करता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीफ जस्टिस के इस पैतृक संपत्ति का देखरेख करने वाला केयरटेकर का नाम तापस घोष है।

CJI बोबडे की मां के साथ 2.5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी, केयरटेकर गिरफ्तार -  YouTube

 

बताया जा रहा है कि तापस घोष ने जस्टिस बोबडे की मां से कथित तौर पर 2.5 करोड़ की धोखाधड़ी की है। इस मामले को नागपुर पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) देख रही है। बता दें कि केयरटेकर तापस घोष पिछले 10 साल से चीफ जस्टिस के इस पैतृक संपत्ति का देखरेख और वित्त मामलों को देख रहा था। आरोप है कि चीफ जस्टिस बोबडे की 90 वर्षीय मां के खराब स्वास्थ्य का फायदा उठा कर तापस घोष ने लॉन के भुगतान रसीदों में फर्जीवाड़ा किया। गौरतलब है कि चीफ जस्टिस के इस पैतृक संपत्ति पर शादी विवाह समेत अन्य समारोह का आयोजन होता है।

Related Articles

Back to top button