कपिल शर्मा की बेटी अनायरा के फर्स्ट बर्थडे की फोटो हुई वायरल
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की बेटी अनायरा 10 दिसंबर को 1 साल की हो गईं. कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ ने बीते गुरुवार को बेटी अनायरा का धूम-धाम से बर्थडे सेलिब्रेट किया.
जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. कपिल शर्मा ने बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
जिसमें अनायरा कभी केक को निहारती नजर आ रही हैं तो कभी कपिल शर्मा के साथ मस्ती करती दिखाई दे रही हैं. अनायरा की फोटो शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने अपने फैंस के लिए एक मैसेज भी लिखा है.
कपिल शर्मा ने अनायरा की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- हमारी लाडो के पहले जन्मदिन पर उसे अपना प्यार और आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद.
गिन्नी और कपिल वहीं कपिल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें अनायरा केक खाती नजर आ रही हैं. फोटो शेयर करते हुए कपिल ने लिखा है- आपके प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद.
बर्थडे पर जहां अनायरा टी-शर्ट और स्कर्ट में नजर आ रही हैं तो वहीं पूरा परिवार ब्लैक टीशर्ट में दिखाई दे रहा है.
कपिल शर्मा, गिन्नी और उनकी मां ने जो टी-शर्ट पहन रखी है, उसमें अनायरा टर्न्स वन लिखा है.अनायरा की ये तस्वीरें कपिल शर्मा के फैंस के बीच काफी पसंद की जा रही हैं, सभी तस्वीरों में अनायरा मस्ती के मूड में दिखाई दे रही हैं.