मोबाइल पर गेम खेल रही बेटी को डांटना मां को पड़ भारी, लगाया फांसी को गले
![](https://www.abpbharat.com/wp-content/uploads/2018/08/मोबाइल-पर-गेम-खेल-रही-बेटी-को-डांटना-मां-को-पड़-भारी-लगाया-फांसी-को-गले.jpg)
![](https://www.abpbharat.com/wp-content/uploads/2018/08/मोबाइल-पर-गेम-खेल-रही-बेटी-को-डांटना-मां-को-पड़-भारी-लगाया-फांसी-को-गले.jpg)
पिता ने की अपील, एक सीमा तक ही बच्चों को दें फोन
कशिश के पिता सईद ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वह अपने बच्चों को सही गलत में फर्क समझाएंं। बच्चों को एक सीमा तक ही मोबाइल दें। और देखें कि वह कौन सा गेम खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी 22 जुलाई को ही कशिश का 14वां जन्मदिन मनाया गया था। वह फांसी और मौत के बारे में क्या जानती थी।
मां को देती थी फांसी की धमकी
सईद ने कहा कि कशिश को जब भी उसकी मां शाहीन फोन छोड़कर पढ़ाई करने को कहती तो वह फांसी लगाने की धमकी देने लगती थी। सबको लगा कि वह मजाक में ऐसा बोलती है। उन्हें लगा कि वह अपनी मां को डराने के लिए ऐसा कहती होगी। उसने फंदा भी गलती से लगा लिया होगा। उन्होंने कहा कि उन्हें और उनकी पत्नी को कशिश को बताना चाहिए था कि क्या सही है और क्या गलत। अगर उसे सही वक्त पर ये बताया गया होता तो आज वो जिंदा होती।