LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेशस्वास्थ्य

सिंघु बॉर्डर पर तैनात दो IPS अधिकारी पॉजिटिव से मचा हड़कंप

दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दौरान फोर्स को लीड करने वाले दो आईपीएस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. इन अफसरों में आउटर-नॉर्थ के डीसीपी गौरव और एडीशनल डीसीपी घनश्याम बंसल हैं. जो जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये दोनों ही आईपीएस अफसर होम आइसोलेशन में चले गए हैं.

साथ ही आपको यह भी बता दें कि सरकार का प्रस्ताव खारिज करने के बाद किसानों ने आंदोलन को देश व्यापापी बनाने की चेतावनी दे दी है. साफ शब्दों में कह दिया है कि जबतक कृषि कानून रद्द नहीं होगा वो डटे रहेंगे. आंदोलन लंबा चेलगा तो इसके लिए इंतजाम भी दिल्ली के अलग अलग बॉर्डर पर मुकम्मल दिखाई दे रहे हैं.

450 किलोमीटर दूर पंजाब से घोड़ों की सवारी करता गुरू नानक दल मड़ीयां का जत्था दिल्ली बॉर्डर पहुंच गया है. कोंडली बॉर्डर के करीब इस जत्थे ने डेरा जमाते हुए किसानों की मदद शुरू कर दी है. कहीं किसानों के लिए रोटियां सेंकी जा रही है… तो कहीं साग घोटा जा रहा है. किसानों की पेट की भूख मिटाने का पूरा इंतजाम इस गुरू नानक दल मड़ीयां ने उठा लिया है.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दिल्ली की सीमाओं पर पिछले 16 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों की मांग है कि सरकार इन कानूनों को वापस ले. हालांकि, सरकार का साफ कहना है कि वो इन कानूनों को वापस नहीं लेंगी. लेकिन वो इनमें संशोधन के लिए तैयार है. सरकार की तरफ से लगातार किसानों को समझाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन किसान अपनी मांगों से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं.

Related Articles

Back to top button