LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

शेयर बाजार : सेंसेक्स 46 हजार के पार जाने निफ्टी के क्या है हाल ?

घरेलू शेयर बाजार में बीते पांच सत्रों से जारी तेजी पर गुरुवार को ब्रेक लग गया. विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली और गुरुवार को लाल निशान पर भारतीय शेयर बाजार बंद हुआ.

वहीं हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला है. शुक्रवार को एक बार फिर से शेयर बाजार 46000 अंकों के पार पहुंचा है. शुक्रवार को सेंसेक्स 100 अंकों की तेजी के साथ 46060.32 अंक पर खुला है.

वहीं निफ्टी 34 अंक के उछाल के साथ 13512.30 अंक पर खुला. शेयर बाजार के जानकार बताते हैं कि भारतीय शेयर बाजार में आगे बढ़िया तेजी देखने को मिल सकती है. आने वाले दिनों में अच्छे संकेतों के कारण बाजार के फिर से अपने हाई लेवल की तरफ बढ़ने की उम्मीद है. हालांकि बिकवाली भी आगे बनी रह सकती है

शुरुआती कारोबार में आईटी सेक्टर पर दबाव बना हुआ है और लाल रंग के निशान में कारोबार कर रहा है. अन्य सेक्टर हरे निशान पर बने हुए हैं.टॉप लुजर्स में इंफोसिस, अडानी पोर्ट्स, आइशर मोटर्स और डीवीस लैब्स के शेयर बने हुए हैं.

सेंसेक्स करीब 225 अंक तेजी के साथ कारोबार कर रहा है तो वहीं निफ्टी करीब 65 अंकों की तेजी के साथ बना हुआ है.सेंसेक्स 100 अंकों की तेजी के साथ 46060.32 अंक पर खुला है. निफ्टी 34 अंक के उछाल के साथ 13512.30 अंक पर खुला.

Related Articles

Back to top button