LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेशमहाराष्ट्रस्वास्थ्य

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने दिया अपना सहयोग तो सत्येंद्र जैन ने कहा शुक्रिया

कोरोना काल में बॉलीवुड के कई सितारे देश की मदद के लिए आगे आए. अक्षय कुमार से लेकर सोनू सूद तक, कई सितारों ने कोरोना वायरस जैसे खतरनाक संक्रमण के बीच देश की आर्थिक और अन्य तरीकों से मदद की.

सोनू सूद ने देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने से लेकर गरीब जरूरतमंदों की हर तरह से मदद की. कोरोना काल में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने भी देश को मदद पहुंचाई. उन्होंने क्वारंटीन सेंटर बनाने के लिए बीएमसी को जहां अपना ऑफिस दे दिया तो वहीं आर्थिक रूप से भी मुंबई और देश को मदद पहुंचाई.

और अब शाहरुख खान ने एक बार फिर ऐसा काम किया है, जिसने लोगों का दिल जीत लिया है. दरअसल, इस मुश्किल समय में शाहरुख खान ने दिल्ली को 500 remdesivir इंजेक्शन डोनेट किए थे, जिससे राज्य को कोरोना से लड़ने में बड़ी ताकत मिली. इसकी जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी है. सत्येंद्र जैन ने बताया, दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच शाहरुख खान ने 500 remdesivir इंजेक्शन डोनेट करके दिल्ली की बड़ी मदद की है.

सत्येंद्र जैन ने अपने ट्वीट में लिखा है- ‘हम शाहरुख खान और मीर फाउंडेशन का दिल से शुक्रिया करते हैं. उन्होंने इस मुश्किल समय में दिल्ली को 500 remdesivir इंजेक्शन डोनेट किए, जब दिल्ली को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. इस जरूरत के समय में आपकी मदद के लिए हम आपके दिल से आभारी हैं.’ हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब शाहरुख खान ने दिल्ली के लिए अपनी चिंता और प्यार दिखाया हो.

Related Articles

Back to top button