LIVE TVMain Slideदेशस्वास्थ्य

देश में 24 घंटे में कोरोना के 29 हजार 398 नए मरीज

देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 97 लाख 96 हजार 770 हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 29 हजार 398 नए मरीज मिले. बीते दिन 37 हजार 528 मरीज ठीक हुए. 414 मरीजों की मौत हो गई.

अब तक 92 लाख 90 हजार 834 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. नए मरीजों से ज्यादा ठीक होने की वजह से एक्टिव केस में लगातार कमी आ रही है. अब 3 लाख 63 हजार 749 मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं, कोरोना के संक्रमण से अब तक 1 लाख 42 हजार 186 संक्रमितों की जान जा चुकी है.

सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का नौवां स्थान है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है. रिकवरी दुनिया में सबसे ज्यादा भारत में हुई है. मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है.

राजधानी दिल्ली में गुरुवार को 1575 नए मरीज मिले. 3307 लोग ठीक हुए और 61 की मौत हो गई. अब तक 6 लाख 1 हजार 150 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 18 हजार 753 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 5 लाख 72 हजार 523 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 9874 हो गई है.

गुजरात में 24 घंटे के अंदर 1470 नए मरीज मिले. 1465 लोग ठीक हुए और 12 की मौत हो गई. अब तक 2 लाख 24 हजार 81 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 13 हजार 720 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 2 लाख 6 हजार 226 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 4135 हो गई है.

देश में कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा 15 करोड़ के पार पहुंच गया है. इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 6.47% हो गया है. इसमें हर दिन गिरावट आ रही है.

Related Articles

Back to top button