Main Slideदेशबड़ी खबर

बंगाल में कोरोना मरीजों का डिस्चार्ज रेट 93.70% पहुंचा :-

राज्य में कोरोना वायरस के मरीजों का डिस्चार्ज रेट 93.70% पर पहुंच गया है। दूसरी तरफ एक दिन में 2,951 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक राज्य में 4,81,385 लाख लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस के एक दिन में 2,801 नए मामले दर्ज किए गए।

Coronavirus: 98 Covid 19 patients died in 24 hours in west Bengal | कोरोना  के मामले छुपाना ममता बनर्जी को पड़ गया भारी, राज्य में 24 घंटे में 98 मरीजों  की मौत | Hindi News, देश

राज्य में अब तक कुल 5,10,951 लाख कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए जा चुके हैं। एक दिन में राज्य में 49 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई। अब तक कुल 8,916 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है। कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 23451 दर्ज हुई। एक दिन में 42152 लोगों के टेस्ट किए गए।

Related Articles

Back to top button