Main Slideदेशबड़ी खबर

हिंदू और ईसाई लड़कियों को चीन में बेच रहा ये देश :-

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार कम होते नजर नही आ (Pakistan V/S America) रहे। इस बीच अमेरिका ने दावा किया है कि पाकिस्तान हिंदू और ईसाई लड़कियों को चीन का दासी बना रहा है। यानी पाकिस्तान पर जबरन शादी करवाने का आरोप लग रहा है। अमेरिका में धार्मिक आजादी से जुड़े विभाग के अधिकारी सैमुअल ब्राउनबैक ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की स्थिति बदतर होती जा रही है। हिंदू और ईसाई लड़कियों को चीन ले (Pakistan V/S America) जाकर बेचा जा रहा है। बता दें सैमुअल ने पाकिस्तान को लेकर कई बड़े खुलासे किये हैं। इसमें सबसे बड़ा खुलासा यही है कि चीनी नागरिक औरतों को खरीदने के लिए पाकिस्तान आते हैं और उन्हें हिंदू और ईसाई लड़कियां (Pakistan V/S America) बेच दी जाती हैं। अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं को चीन के लोगों से शादी के लिए मजबूर किया जाता है। साथ ही उन्हें चीन में दासी के तौर पर पेश किया जाता है और उनकी मार्केटिंग की जाती है। जिन परिवारों की ये लड़कियां हैं उनकी कोई सुनवाई नही की जाती।

Pakistan markets Hindu, Christian women as concubines and forced brides in  China says US official - News Nation

अमेरिका ने हाल ही में 10 ऐसे देशों की सूची जारी की थी, जहां धार्मिक आजादी नहीं मिलती हैं। इस सूची में पाकिस्तान और चीन भी शामिल (Pakistan V/S America) हैं। इस मसले पर ब्राउनबैक ने कहा कि चीन द्वारा दशकों से लागू की गई ‘एक बच्चा नीति’ की वजह से महिलाओं की संख्या बेहद कम हैं। इसी वजह से चीनी पुरुषों के लिए दुल्हन या दासी के रूप में महिलाओं का आयात एक बड़ी प्राथमिकता बनी हुई है और पाकिस्तान इसी का फायदा उठा रहा है।

Related Articles

Back to top button