माँ नीतू कपूर की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने से बेटी रिद्धिमा कपूर हुई खुश
नीतू कपूर के बीते दिनों अपनी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग के दौरान कोरोना पॉजेटिव होने की खबर सामने आई थी. वहीं गुरुवार को उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर खुद को कोरोना होने की पुष्टि की थी.
लेकिन अब नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर ने खुशखबरी सोशल मीडिया पर साझा की है कि उनकी मां कोरोना के कहर से बच गई हैं. नीतू कपूर की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. इस फिल्म की शूटिंग चंडीगढ़ में हो रही थी और यहां से नीतू कपूर, वरुण धवन और फिल्म के निर्देशक राज मेहता को कोरोनो होने की खबरें सामने आई थीं.
कुछ देर पहले ही नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा है आप सब की प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया, मेरी मां का आज कोविड टेस्ट नेगेटिव आया है.
वरुण धवन, नीतू कपूर और निर्देशक के कोविड-19 संक्रमित पाए जाने के बाद तुरंत फिल्म की शूटिंग रोक दी गई थी. कोरोना पॉजिटिव मां नीतू कपूर को मुंबई लाने के लिए उनके बेटे रणबीर कपूर ने एक एयर एंब्यूलेंस का इंतजाम किया था.