Main Slideदेशबड़ी खबर

नासा के आर्टेमिस मून मिशन के लिए चुने गए भारतीय मूल के राजा चारी :-

नासा ने भारतीय-अमेरिकी एस्ट्रोनॉट राजा चारी सहित 18 अंतरिक्ष यात्रियों की एक प्रारंभिक टीम का चयन किया है, जो साल 2024 के आर्टेमिस मून मिशन का हिस्सा बनेंगे।

अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने फ्लोरिडा में नासा के केनेडी स्पेस सेंटर में बुधवार को आठवें राष्ट्रीय अंतरिक्ष परिषद की बैठक के दौरान आर्टेमिस टीम के सदस्यों का परिचय करवाया।

NASA के Moon mission के लिए चुने गए भारतीय मूल के राजा जॉन वुरपुतूर चारी |  Indian origin Raja John Voorputur Chari selected for NASA's Moon mission -  Hindi Oneindia

उन्होंने कहा, हम आपके समक्ष कुछ नायकों को पेश कर रहे हैं, जो हमें चांद और उससे परे लेकर जाएंगे-द आर्टेमिस जेनरेशन।

उन्होंने आगे कहा, यह सोचकर कितना अच्छा लग रहा है कि चांद पर अगले इंसान और पहली महिला उन नामों में शामिल हैं, जिन्हें हमने अभी पढ़ा है। आर्टेमिस टीम के अंतरिक्ष यात्री अमेरिकी अंतरिक्ष अन्वेषण का भविष्य हैं और यह भविष्य सुनहरा है।

आर्टेमिस मिशन के लिए अंतरिक्ष यात्रियों की यह टीम विविध पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखते हैं और सबकी अलग-अलग खासियत है और अपने अनुभव हैं।

Related Articles

Back to top button