कोरोना वायरस: 29,398 नए केस आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 98 लाख के क़रीब :-
देश में इस महीने दूसरी बार शुक्रवार को कोविड-19 के 30,000 से कम नए मामले आए. नए मामलों के साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 97.96 लाख हो गई जबकि अब तक 92.90 लाख लोग ठीक हो चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे के दौरान 29,398 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 9,796,769 हो गई. संक्रमण से 414 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 142,186 हो गई.
मंत्रालय के अनुसार, अब तक 9,290,834 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं, जिससे ठीक होने की दर भी 94.84 प्रतिशत हो गई है. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है.
इसके अलावा लगातार पांचवें दिन इलाज करा रहे मरीजों यानी सक्रिय मामलों की संख्या चार लाख से कम रही.
देश में 363,749 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है. यह संक्रमण के कुल मामलों का 3.71 प्रतिशत है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 414 और लोगों की मौत हो गई. इनमें महाराष्ट्र में 70, दिल्ली में 61, पश्चिम बंगाल में 49, पंजाब में 27 हरियाणा तथा केरल में 26-26 एवं उत्तरप्रदेश में 24 लोगों की मौत हुई.
देश में संक्रमण से अब तक 142,186 लोगों की मौत हुई है. इनमें महाराष्ट्र में 47,972, कर्नाटक में 11,912, तमिलनाडु में 11,853, दिल्ली में 9874, पश्चिम बंगाल में 8916 उत्तर प्रदेश में 8011, आंध्र प्रदेश में 7047 और पंजाब में 5007 लोगों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि संक्रमण के कारण दम तोड़ने वाले 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीज पहले से गंभीर रोगों से ग्रस्त थे.
भारत में कोविड-19 के कुल मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख के पार, 11 अक्टूबर को 70 लाख के पार, 29 अक्टूबर को 80 लाख के पार हो गए और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.
आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10 लाख से 20 लाख तक पहुंचने में 21 दिनों का समय लगा था, जबकि 20 से 30 लाख की संख्या होने में 16 और दिन लगे. हालांकि 30 लाख से 40 लाख तक पहुंचने में मात्र 13 दिनों का समय लगा है. वहीं, 40 लाख के बाद 50 लाख की संख्या को पार करने में केवल 11 दिन लगे. मामलों की संख्या 50 लाख से 60 लाख होने में 12 दिन लगे थे. 60 से 70 लाख होने में इसे 13 दिन लगे. 70 से 80 लाख होने में 19 दिन लगे और 80 से 90 लाख होने में 13 दिन लगे.
देश में 110 दिन में कोविड-19 के मामले एक लाख हुए थे और 59 दिनों में वह 10 लाख के पार चले गए थे |