जाने किस दिसंबर को होगा शियोमी का नया स्मार्टफोन रेडमी 9 पावर लांच ?
शियोमी का नया स्मार्टफोन रेडमी 9 पावर को अमेज़न पर लिस्ट कर दिया गया है, जिसके साथ ‘Notify Me’ का बटन देखा जा सकता है.
कंपनी का ये नया फोन 17 दिसंबर को दोपहर 12 बजे ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग के ज़रिए पेश किया जाएगा. जानकारी के लिए बता दें कि रेडमी 9 पावर कंपनी के 9वीं सीरीज़ का चौथा फोन है.
इस सीरीज़ में पहले से ही रेडमी 9A, Redmi 9 और Redmi 9i शामिल है. माना जा रहा है कि इस फोन को 15,000 रुपये की रेंज में ही पेश किया जाएगा. आइए जानते हैं आने वाले फोन की बाकी डिटेल्स…
कंपनी इस फोन को लेकर काफी समय से टीज़र जारी कर रही है, और हाल ही ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया गया है. इससे पता चला है कि फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया जाएगा, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट टेक्नोलॉजी मिलेगी. इसके अलावा ये भी सामने आया है कि फोन को ग्रे, ब्लू, रेड और ग्रीन कलर में पेश किया जाएगा.
We will unveil the #Redmi9Power on 1️⃣7️⃣th December. Are you ready for the ultimate #Power?
Hit on the Notify button to stay updated: https://t.co/KdkKO8oYFN #PowerPacked pic.twitter.com/X8Qjs0tabF
— Redmi India – #Redmi10Prime | All-round Superstar (@RedmiIndia) December 11, 2020
शियोमी इंडिया के इवेंट पेज और अमेज़न पर लाइव हुए पेज से कंफर्म हुआ है कि ये एक पावर-पैक्ड स्मार्टफोन होगा. बताया जा रहा जा रहा है कि फोन के बाकी स्पेसिफिकेशन्स रेडमी नोट 9 4G की तरह ही हो सकते हैं. इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी+ IPS एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है. फोन का डिस्प्ले वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ आ सकता है.
स्टोरेज की बात करें तो आने वाले फोन में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है. प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 662 SoC चिपसेट दिया जा सकता है. कैमरे के तौर पर रेडमी 9 पावर में चार रियर कैमरे दिए जाएंगे.