LIVE TVMain Slideखबर 50देश

भारतीय नौसेना : पायलट कमांडर निशांत सिंह को दी गई अंतिम विदाई

भारतीय नौसेना के फाइटर पायलट कमांडर निशांत सिंह को सैन्य सम्मान के साथ गोवा में अंतिम विदाई दी गई. 26 नवंबर 2020 को मिग-29के विमान हादसे में उनकी जान चली गई थी.

शुक्रवार को निशांत सिंह की पत्नी नायाब रंधावा को स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिस ने तिरंगा और उनके पति की यूनिफार्म सौंपी. नौसेना अधिकारी के बेटे कमांडर निशांत सिंह हॉक और मिग-29 के लड़ाकू विमान के क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर थे. उनका निधन भारतीय नौसेना के लिए बड़ी क्षति है.

निशांत सिंह ने यूएस नेवी के साथ एडवांस स्ट्राइक ट्रेनिंग भी ली थी. वह एक प्रशिक्षित पर्वतारोही थे और साथ ही वह एक कुशल नाविक भी थे.

बता दें कि निशांत सिंह ने अपने सहयोगी कमांडर के साथ मिग-29 से 26 नवंबर को शाम 5 बजे उड़ान भरी थी. ये विमान अरब सागर में क्रैश हो गया था. दूसरे कमांडर तलाश के दौरान पहले ही मिल गए थे. लेकिन निशांत सिंह की तलाश कई दिन तक की गई थी. 11 दिन के गहन सर्च ऑपरेशन के बाद निशांत का शव गोवा के तट से 30 मील दूर पाया गया. शव 70 मीटर गहरे पानी में था.

Related Articles

Back to top button