LIVE TVMain Slideखबर 50देश
मुख्यमंत्री की घोषणा से आच्छादित जनपद मुजफ्फरनगर, मेरठ एवं गाजियाबाद में चै0 चरण सिंह कावड मार्ग
मंत्रिपरिषद ने मुख्यमंत्री जी की घोषणा से आच्छादित जनपद मुजफ्फरनगर, मेरठ एवं गाजियाबाद में चैधरी चरण सिंह कावड मार्ग (गंग नहर की दांयी पटरी) के नव निर्माण का कार्य की व्यय-वित्त समिति द्वारा आकलित लागत 62,874.26 लाख रुपए के व्यय के प्रस्ताव स्वीकृति प्रदान कर दी है।
ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री जी द्वारा हरिद्वार से लेकर गाजियाबाद तक गंग नहर के दोनों किनारों पर सड़क का निर्माण कराये जाने की घोषणा की गयी थी। वर्तमान में गंग नहर के बांयी ओर दो लेन मार्ग निर्माण का कार्य दिनांक
31 दिसम्बर, 2018 को पूर्ण हो चुका है। प्रश्नगत कार्य की प्रस्तावित लागत 65130.46 लाख रुपए के सापेक्ष प्रायोजना रचना एवं मूल्यांकन प्रभाग द्वारा लागत 62874.26 लाख रुपए आकलित करते हुये व्यय वित्त समिति की बैठक में अनुमोदन प्रदान किया गया है।