LIVE TVMain Slideउत्तराखंडदेशसाहित्य

जाने कब से उत्तराखंड में खुलेंगे कॉलेज-यूनिवर्सिटी ?

उत्तराखंड में तीन दिन बाद यानी 15 दिसंबर से सरकार कॉलेज और युनिवर्सिटी फिर से खोलने जा रही है. बुधवार को हुई त्रिवेंद्र कैबिनेट की बैठक में उच्च शिक्षा विभाग के कॉलेज-यूनिवर्सिटी को खोले जाने के फैसले पर मुहर लगाई गई.

प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार कॉलेजों में कोविड-19 संबंधी नियमों का सख्ती से पालन करना होगा. बता दें कि कोरोना वायरस के चलते शिक्षण संस्थान कई महीनों से बंद हैं.

कॉलेज-यूनिवर्सिटी आने वाले छात्रों के लिए सरकार ने निर्देश दिया है. त्रिवेंद्र सरकार ने कहा कि छात्रों को आरटीपीसीआर टेस्ट कराना आवश्यक होगा. इसके अलावा उनके पास परिजनों की मंजूरी की चिट्ठी होना भी जरूरी है

colleges and universities to re open from 15th December in uttarakhand

बता दें कि सरकार के आदेश के बाद 2 नवंबर से 10वीं और 12हवीं कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूलों को खोला गया था. स्कूलों को खोले जाने के बाद सरकार उच्च शिक्षण संस्थानों को खोलने पर भी विचार कर रही थी.

Related Articles

Back to top button