जाने रेडमी नोट 9 प्रो के फीचर्स के बारे में। ….
अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो शियोमी का फोन खरीदना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. अमेज़न से मिली जानकारी के मुताबिक रेडमी नोट 9 प्रो को 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है.
खास बात ये है कि इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 1,000 रुपये तक की एक्सट्रा छूट दी जा रही है. जानकारी के लिए बता दें कि रेडमी नोट 9 प्रो कंपनी के पॉपुलर फोन में से एक है.
Redmi नोट 9 प्रो में 6.67 इंच का फुल HD प्लस डिस्प्ले दिया गया है. स्क्रीन का रेजोलूशन 2400X1080 पिक्सल है और ये ट्रिपल कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ पेश किया गया है. फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर से लैस हैं और इनमें एड्रेनो 618 जीपीयू भी है. ये फोन एंड्रॉयड 10 पर MIUI 11 पर काम करता है.
कैमरे की बात करें तो रेडमी नोट 9 प्रो में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है.
सेल्फी क लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का इनडिस्प्ले सेल्फी शूटर कैमरा है. पावर के लिए रेडमी नोट 9 प्रो में दमदार 5020 mAh की बैटरी है, जो कि 18W फास्ट चार्जिग स्पोर्ट के साथ आती है.