Main Slideदेशबड़ी खबर

सीबीआई की कस्टडी से गायब हुआ 45 करोड़ का सोना, कोर्ट ने दिए जांच के आदेश:-

तमिल नाडु की राजधानी चेन्नई से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल यहां सीबीआई कस्टडी से 103 किलो सोना जो सीबीआई ने रेड के दौरान जब्त क्या था, उसके गायब होने का मामला सामने आया है। इस सोने की कीमत 45 करोड़ बताई जा रही है। यह मामला इतना गरमा गया है कि बात कोर्ट तक पहुंच गई है। कोर्ट ने मामले में सीबी-सीआईडी को जांच करने के आदेश दिए हैं।

CBI कस्टडी से गायब हुआ 45 करोड़ रुपये का सोना, कोर्ट ने दिए जांच के आदेश -  lifeberrys.com हिंदी

इस मसले पर सीबीआई की तरफ से कहा गया है कि मामले के बारे में तब पता चला जब अरबों रुपये के जब्त सोने को एक साथ तोला गया। तोलने के बाद सोने का वजन कम निकला। जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने 2012 के दौरान चेन्नई में सुराणा कॉरपोरेशन के कार्यालय में छापा मारकर 400.5 किलो सोना जब्त किया था, गायब हुआ सोना इसी का हिस्सा है। ये घटना बेहद चौंकाने वाली है, लिहाजा बात कोर्ट पहुंच गई है और कोर्ट ने मामे की सीबी-सीआईडी जांच का आदेश दिया है।

Related Articles

Back to top button