Main Slideबड़ी खबर

इसी तरह कोरोना संक्रमित मिले तो भारत में 01 करोड़ की संख्‍या होगी जल्‍द पार :-

देश में कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमितों की कुल संख्या 98 लाख को पार कर गई है वहीं इस वायरस से निजात पाने वालों की संख्या 93 लाख से अधिक हो गयी है। विभिन्न राज्यों से गुरुवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 27,081 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 98,23,901 पहुंच गयी जबकि इस अवधि में संक्रमण से निजात पाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 93,20,004 हो गयी है।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से 375 मौतें होने के साथ ही कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1,42,597 हो गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने से रिकवरी रेट में आंशिक वृद्धि दर्ज की गयी और अब यह करीब 94.86 फीसदी पर पहुंच गयी है। देश में सक्रिय मामलों की दर 3.65 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर भी महज 1.45 फीसदी पर बनी हुई है।

मध्य प्रदेश में कैबिनेट मंत्री कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए, राज्यपाल  लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में हुए थे शामिल - Jansatta

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 4268 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,72,440 तक पहुंच गयी है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसी अवधि में 2774 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 17,49,973 हो गयी है तथा 87 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 48,059 हो गया है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 73,315 है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या दोगुनी अधिक दर्ज की गई है। गुरुवार को यहां सक्रिय मामले 77 घटकर 18,676 रह गये। इस अवधि में 2,385 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,03,535 हो गयी है जबकि 2,402 मरीजों के स्वस्थ होने से सक्रिय मामलों में कमी आयी है और कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 5,74,925 हो गयी। इसके साथ ही कोरोना रिकवरी दर 95.25 फीसदी पहुंच गयी है। इस दौरान 60 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 9,934 पहुंच गया है। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.65 फीसदी रह गयी है। मृतकों के मामले में पूरे देश में दिल्ली चौथे स्थान पर आ गया है।

केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 4,642 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 6,58,684 तक पहुंच गयी और सक्रिय मामलों में वृद्धि दर्ज की गयी है और इनकी संख्या बढ़कर 59,403 हो गयी। इस दौरान 4748 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 5,96,593 हो गयी है। राज्य में इस दौरान 29 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,563 हो गयी है।

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 520 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,74,515 हो गयी। इस दौरान दो और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 7,049 हो गयी है। इस दौरान 519 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 8,62,230 हो गयी है।

तमिलनाडु में इसी अवधि में कोरोना संक्रमण के 1235 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,96,475 तक पहुंच गयी जबकि इस वायरस से 1311 लोगों के रोगमुक्त होने के बाद इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 7,74,306 हो गयी वहीं सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 10,299 रह गयी। इस महामारी से अभी तक राज्य में 11,870 लोगों की मौत हो गयी।

बतादें कि कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।

Related Articles

Back to top button