व्यापार

इस साल अक्टूबर में औद्योगिक उत्पादन में 3.6 फीसद की हुई बढ़ोत्तरी, विनिर्माण क्षेत्र में 3.5 फीसद की बढ़ोत्तरीः सरकारी आंकड़े

इस साल अक्टूबर में औद्योगिक उत्पादन में 3.6 फीसद की बढ़ोत्तरी देखने को मिली। शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक मुख्य रूप से मैन्युफैक्चरिंग एवं बिजली के उत्पादन जैसे सेक्टर्स में बेहतर प्रदर्शन के दम पर औद्योगिक उत्पादन (Industrial Production) में यह वृद्धि दर्ज की गई है।

इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन  (IIP) के आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में मैन्युफैक्चरिंग, बिजली के उत्पादन जैसे सेक्टर्स में क्रमशः 3.5 फीसद एवं 11.2 फीसद की वृद्धि देखने को मिली। हालांकि, खनन क्षेत्र में 1.5 फीसद का संकुचन देखने को मिला। इससे पहले अक्टूबर, 2019 में आईआईपी में 6.6 फीसद का संकुचन देखने को मिला था।

इस साल सितंबर में औद्योगिक उत्पादन में 0.5 फीसद की वृद्धि देखने को मिली थी। इस तरह अक्टूबर की वृद्धि भारत में औद्योगिक उत्पादन में निरंतर रिकवरी की ओर इशारा कर रही है।

https://twitter.com/GoIStats/status/1337367611252695041?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1337367611252695041%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fbusiness%2Fbiz-iip-industrial-production-increases-by-3-6-pc-in-october-says-government-data-21156376.html

सांख्यिकी मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों में कहा गया है कि कैपिटल गुड्स सेक्टर में अक्टूबर में 3.3 फीसद की वृद्धि दर्ज की गई। इस सेक्टर में मार्च के बाद पहली बार वृद्धि देखने को मिली।

https://twitter.com/GoIStats/status/1337367427819048961?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1337367427819048961%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fbusiness%2Fbiz-iip-industrial-production-increases-by-3-6-pc-in-october-says-government-data-21156376.html

घरेलू उद्योगों द्वारा दिखायी गयी असाधारण लचीलता के परिणामस्वरूप चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में भारत की आर्थिक वृद्धि के आंकड़े उम्मीद से बेहतर रहे। जुलाई से सिंतबर तिमाही में देश की जीडीपी में 7.5 फीसद का संकुचन देखने को मिला। वहीं, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश की जीडीपी में 23.9 फीसद का संकुचन देखने को मिला था।

Related Articles

Back to top button