राजस्थान के इन इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान : मौसम विभाग
पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते बीते 24 घंटे में राजस्थान के अनेक इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गयी. मौसम विभाग ने आगामी दो दिन अनेक जिलों में कोहरा छाये रहने का अनुमान व्यक्त किया है. मौसम केंद्र जयपुर ने शनिवार को कहा कि बीते 24 घंटे में राज्य में कई जगह हल्की बारिश हुई है. बांसवाड़ा, कोटा, सीकर, झुंझुनू, गंगानगर, हनुमानगढ़ व जोधपुर में अनेक जगह पर बूंदाबांदी दर्ज की गयी.
विभाग के मुताबिक, जहां तक न्यूनतम तापमान का सवाल है तो गंगानगर में यह सबसे कम 8.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 9.3 डिग्री, चुरू में 9.6 डिग्री, बीकानेर में 10.3 डिग्री, पिलानी में 10.5 डिग्री व फलौदी में 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विभाग के अनुसार, अगले दो दिन अजमेर, अलवर, सीकर, झुंझुनू, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, करौली, गंगानगर, हनुमानगढ, नागौर, बीकानेर व चुरू जिलों में कहीं-कहीं पर घना कोहरा छाने का अनुमान है.
वहीं, दिल्ली और आसपास के इलाके में शनिवार सुबह से ही गरज के साथ बारिश हुई थी. मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में इस बारिश की वजह से सुबह 7 बजे 17 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. इसके साथ ही यहां तापमान में और गिरावट का अनुमान लगाया गया था. मौसम विभाग ने इसके साथ ही कहा था कि अगले 2 घंटों में दादरी, गाजियाबाद, मेरठ, गढ़मुक्तेश्वर, इंदिरापुरम, चपरौला, मोदीनगर, पिलखुआ और नजीबाबाद के अलग-अलग हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हो सकती है. इससे अचानक सर्दी बढ़ सकती है.
वहीं, विशेषज्ञों ने इससे पहले ही अलर्ट कर दिया था कि इस बार भी लोग कड़कड़ाती ठंड के लिए तैयार हो जाएं. पिछले साल 12 दिसंबर से तापमान तेजी से गिरने के साथ ही हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ी थी और यह सिलसिला 31 दिसंबर तक चलता रहा था. दिल्ली मौसम विभाग के वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव कहते हैं कि इस बार पिछले साल से भी ज्यादा ठंड पड़ने की संभावना है. इस बार बर्फबारी सामान्य से कुछ ज्यादा हुई है, जिसका असर अब पड़ने वाली सर्दी पर देखने को मिलेगा. इस बार अन्य वर्षों के मुकाबले एक से दो डिग्री तक तापमान कम रहने का अनुमान है.