किसान आंदोलन : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ में खूब गजरे
मिशन पश्चिम उत्तर प्रदेश के तहत मेरठ पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसान आंदोलन को समर्थन दे रहे विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोगों को किसानों के विकास से परेशानी हो रही है.
इसलिए वे किसान आन्दोलन के बहाने षडयंत्र रच रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को ऐसे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है. ये वे लोग हैं जो देश की प्रगति, गरीब का विकास और किसान की समृद्धि नहीं चाहते. वही लोग आज किसान आंदोलन के सहारे देश को अस्थिर करना चाह रहे हैं.
मेरठ के सरदार बल्लभ भाई पटेल के हाईटेक लाइब्रेरी के उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा आज लोग इसलिए परेशान हैं क्योंकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को आगे ले जा रहे हैं. इसलिए षडयंत्र रच रहे हैं क्योंकि किसानों को आज गन्ना का भुगतान हो रहा है. किसानों के खाते में पैसा जा रहा है
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री का फोकस सिर्फ गरीब और किसान पर ही है. आज मोदी जी देश को आगे ले जा रहे हैं. लेकिन कुछ लोग इसलिए परेशान होकर साजिश रच रहे हैं क्योंकि कश्मीर से धारा 370 हट गई.
अयोध्या में राम मंदिर का समाधान हो गया. किसानों के हक़ को हडपने वाले बिचौलियों की कमाई बंद हो गई. आज जिन्हें किसानों की प्रगति और विकास से आपत्ति है वे प्रदर्शन कर रहे हैं. आंदोलन के नाम पर किसानों को गुमराह कर रहे हैं.
जो भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं उनकी रिहाई की मांग किसानों के कन्धों पर बंदूक रखकर की जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश का किसान हमेशा से देश की प्रगति में अहम योगदान देता रहा है और आगे भी देता रहेगा. उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या का समाधान संवाद से होता है संघर्ष से नहीं.