उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में बारिश से तापमान में आई भारी गिरावट बढ़ी ठण्ड
देश के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का दौर जारी है तो वहीं मैदानी इलाकों में बारिश से ठंड बढ़ गई है. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों के तापमान में गिरावट आई है. इस बीच मौसम विभाग ने अगले दो दिन में अधिक ठंड बढ़ने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से उत्तरी क्षेत्र के मैदानी इलाकों में बारिश हुई. जबकि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कश्मीर घाटी के ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने से तापमान लुढ़का है मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन में मध्य एवं पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस गिरावट आने की संभावना है.
Delhi: Smog shrouds parts of the national capital leading to decreased visibility; visuals from Akshardham and Delhi-Meerut Expressway pic.twitter.com/F6XheS6Jvd
— ANI (@ANI) December 14, 2020
दिल्ली और आस-पास के इलाकों में हल्की बारिश से अधिकतम तापमान सामान्य से कुछ नीचे चला गया है. जिसके साथ सर्दी बढ़ने का अहसास हो रहा है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को कोहरे से कुछ राहत रहने के बाद अगले दो दिन में ‘मध्यम से काफी घना कोहरा’ छाए रहने का अनुमान है.
Mumbai, Thane, Navi Mumbai, Palghar & Raigad received moderate rain during last 3-4 hours. Latest satellite image indicates cloudiness over North Konkan region. Light to moderate rain expected to continue for the next 3-4 hours: KS Hosalikar, DDG, IMD Mumbai pic.twitter.com/8pFhbkLvDK
— ANI (@ANI) December 14, 2020
बता दें कि दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि सोमवार को हवा की दिशा उत्तरपश्चिम होने के साथ तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने का पूर्वानुमान है. वहीं, दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी से प्रदूषण के स्तर में कुछ सुधार हुआ है रविवार को राजधानी का औसतन एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 305 रहा.
Rain lashes Mumbai city in Maharashtra; visuals from Eastern Expressway Highway in Vikhroli and Parel areas. pic.twitter.com/cGjPpvmZiI
— ANI (@ANI) December 13, 2020
उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में बारिश से तापमान में गिरावट आई है. राज्य की राजधानी लखनऊ में न्यूतनम तापमान 11.6 डिग्री दर्ज किया गया जबकि इलाहाबाद में यह 15.4 डिग्री रहा. हिमाचल प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी हुई. मनाली में तापमान शून्य से नीचे रिकॉर्ड किया गया.
Moderate to Dense fog in isolated pockets over Delhi in the morning hours of 14th & 15th December. Dense to very dense fog in isolated pockets very likely over north Uttar Pradesh during next 5 days.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 13, 2020
शिमला के मौसम केंद्र के मुताबिक जनजातीय जिले लाहौल-स्पीति का कीलांग सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य के नीचे 10.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि डलहौजी और कुफरी में न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस रहा.