LIVE TVMain Slideउत्तराखंडदेशसाहित्य

उत्तराखंड : असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर एडमिट कार्ड किया जारी

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक कृषि अधिकारी वर्ग 3 के पदों पर भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.

उम्मीदवार यूकेएसएसएससी सहायक कृषि अधिकारी सीबीटी का एडमिट कार्ड UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. उत्तराखंड सहायक कृषि अधिकारी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है कैंडिडेट इस लिंक के माध्यम से भी अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

यूकेएसएसएससी सहायक कृषि अधिकारी सीबीटी परीक्षा 19 दिसंबर 2020 को सुबह 09:30 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित होगा. इस परीक्षा के सभी 100 प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होंगें. हर एक प्रशन एक नंबर का होगा.

यह प्रश्न बीएससी कृषि से संबंधित होगा. हर सही उत्तर के लिए 1 अंक दिए जायेंगें और गलत उत्तर देने पर ¼ अंक काटे जायेंगे. इस परीक्षा के लिए 2.00 घंटे का समय तय किया गया है. उत्तराखंड सहायक कृषि अधिकारी सीबीटी परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 45 फीसदी अंक (SC / ST के लिए 35% अंक) प्राप्त करने होंगे.

कैंडिडेट्स सबसे पहले UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट – uk.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर दिए गए लिंक – ‘पदनाम-सहायक कृषि अधिकारी वर्ग -3 के प्रवेश पत्र पर क्लिक करें’ को क्लिक करें.
क्लिक करते ही एक नई विंडो खुलेगी जहां आपको अपना एप्लीकेशन नंबर/ रजिस्ट्रेशन संख्या और डेट ऑफ़ बर्थ दर्ज कर लॉग इन करें.
लॉग इन करते ही UKSSSC सहायक कृषि अधिकारी एडमिट कार्ड 2020 दिखाई पड़ जाएगा.

Related Articles

Back to top button