LIVE TVMain Slideदेशमध्य प्रदेश

नए कृषि कानून : बीजेपी 16 दिसंबर को रैली में समझाएगी कृषि कानून

नए कृषि कानून के विरोध में दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का अब इंदौर में जवाब दिया जाएगा. इंदौर में नये कृषि कानून के समर्थन में किसान रैली होने जा रही है. दावा है कि इसमें लाखों किसान शामिल होंगे. ये रैली बीजेपी 16 दिसंबर को कर रही है.

15 दिन दिल्ली-NCR में हो रहे किसान आंदोलन की सुर्खियों के बीच अब ये खबर इंदौर से आयी है. बीजेपी 16 तारीख को किसान रैली कर रही है. इसमें किसानों को नये कृषि कानून के बारे में सही-सही जानकारी दी जाएगी. ताकि वो गलत बातों और अफवाहों में न आएं.बीजेपी ने भी अब किसानो के बीच जाकर कृषि कानून को समझाने का ऐलान किया है.

इंदौर में होने वाले बीजेपी के इस किसान सम्मेलन के जरिए नये कानून की बारीकियां वो समझाएगी. साथ ही किसानों को कृषि कानून पर फैलाए जा रहे झूठ और कृषि कानून से भविष्य में उन्हें होने वाले फायदे के सच की जानकारी भी दी जाएगी.

इंदौर पहुंचे बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा देश और देश का किसान मोदी जी के साथ खड़ा है. कांग्रेस पहले इन कानूनों का समर्थन करती थी वो आज इसका विरोध कर रही है. इसीलिए 16 दिसंबर को बीजेपी इंदौर में किसान रैली करेगी. इसका नेतृत्व बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा करेंगे.

शहर के दशहरा मैदान में किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें हजारों की संख्या में किसान शिरकत करेंगे.इसमें कृषि कानून के फायदे किसानों को बताए जाएंगे.इसके अलावा कृषि कानून पर जो भ्रम किसानों के बीच फैला हुआ है उसे भी दूर करने की कोशिश की जाएगी.

Related Articles

Back to top button