LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेशस्वास्थ्य

राजधानी दिल्ली में कोरोना की रिकवरी दर 95% से ज्यादा

देश की राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन सक्रिय (एक्टिव) मरीजों की दर तीन फीसदी से कम रही. अब ये आंकड़ा 2.76 फीसदी पर पहुंच गया है. इसके अलावा संक्रमण दर घटकर 2.74 फीसदी पर पहुंच गई है. वहीं, बीते 24 घंटे में दो हजार से भी कम कोरोना के नए केस सामने आए, जो कि एक राहत भरी खबर है.

उधर, दिल्ली में लगातार चौथे दिन भी रिकवरी दर 95 फीसदी से ज्यादा रही. रिकवरी दर का आंकड़ा 95.58 फीसदी पर पहुंच गया है. जबकि, सक्रिय मरीजों की संख्या 16,785 पर पहुंच गई है. बता दें कि 3 सितंबर के बाद से सक्रिय मरीजों की ये सबसे कम संख्या है.

बात अगर होम आइसोलेशन की करें, तो ये आंकड़ा 10 हजार से नीचे आ गया है. होम आइसोलेशन में इस समय 9964 मरीज हैं, ये संख्या 5 सितंबर के बाद से सबसे कम हैं.

वहीं, राजधानी में 24 घंटे में 1984 कोरोना के नए केस सामने आए, जिसके चलते कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 6,07,454 पर पहुंच गया है. इसके अलावा 24 घंटे में 33 मरीजों की मौत भी हुई. गौरतलब है कि 25 अक्टूबर को भी इतने ही मरीजों की मौत हुई थी. दिल्ली में मृतकों का आंकड़ा 10 हजार पार हो गया है.

Related Articles

Back to top button