बीजेपी नेताओं ने किसानों को कहा आतंकवादी : राष्ट्रीय जनता दल
किसान आंदोलन के बीच, राष्ट्रीय जनता दल ने दावा किया है कि बीजेपी नेताओं ने किसानों को ‘आतंकवादी’ घोषित किया है और अब वे बिहार में ‘चौपाल’ या किसान सभा आयोजित करके किसानों को धोखा दे रहे हैं. आरजेडी ने कहा कि बिहार के किसान बीजेपी की बातों में नहीं आएंगे.
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और बीजेपी नेता संजय जायसवाल के पटना जिले के बख्तियारपुर में एक किसान चौपाल में भाग लेने के अगले दिन विपक्षी पार्टी ने प्रतिक्रिया व्यक्त की.
बिहार आरजेडी के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेता बिहार के किसानों से झूठे दावे कर रहे हैं. वे बिहार में अपने 15 साल के कार्यकाल के दौरान अपने फर्जी वादों के कारण दूसरे राज्यों के किसानों की नाराजगी का सामना कर रहे हैं
उन्होंने कहा किसानों की नाराजगी हाल ही में बिहार चुनाव में सामने आई, जहां जदयू बिहार के उन 15 जिलों में अपना खाता तक नहीं खोल पाई, जिन्हें ‘धान का कटोरा’ कहा जाता है. इसके गठबंधन सहयोगी बीजेपी का भी 10 जिलों में सफाया हो गया.