LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेशस्वास्थ्य

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की नर्स यूनियन गई अनिश्चितकालीन हड़ताल

देश की राजधानी दिल्‍ली में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की नर्स यूनियन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई हैं. इसमें छठे केंद्रीय वेतन आयोग के प्रस्तावों को मानने की भी मांग है.

हालांकि एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्‍होंने कहा कि महामारी के इस दौर में सच्चे नर्सिंग कर्मचारी हड़ताल नहीं कर सकते. नर्स यूनियन को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर नहीं जाना चाहिए.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नर्स यूनियन का कहना है कि जब तक उनकी मांगें मानी नहीं जाएंगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी. साफ है कि एम्स के निदेशक की अपील का असर फिलहाल नर्स यूनियन पर दिखाई नहीं दे रहा है. वहीं, नर्स यूनियन के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से अस्पताल में भर्ती किए गए मरीजों की परेशानी बढ़ सकती है.

हालांकि एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि नर्स यूनियन की प्रमुख 23 मांगें हैं जो सरकार और एम्स प्रशासन ने मान ली हैं. इसमें उनकी एक प्रमुख मांग छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करना है.

इसके अलावा उन्‍होंने नर्स यूनियन से अपील की कि वह हड़ताल खत्म कर काम पर लौटें और महामारी से लड़ने में हमारी मदद करें. साथ ही डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि नर्स यूनियन को न सिर्फ एम्स प्रशासन बल्कि सरकार भी समझा चुकी है

Related Articles

Back to top button